एसडीएम ने की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही….

नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर ब्यूरो (सत्यख़बर)

● 8 मकान सहित 03 आहता ढहाए—

कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर रामानुजगंज में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौतम सिंह के नेतृत्व में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। जिसके तहत 8 मकानों व 3 आहता को ढहाया गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 में जेल के पीछे शासकीय भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से मकान निर्माण के साथ ही आहता निर्माण कराया गया था।

जिसे संज्ञान में लेते हुए राजस्व विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया था और आज राजस्व विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।

इस कार्यवाही के दौरान रामानुजगंज एसडीओपी नारद सूर्यवंशी, तहसीलदार विनित कुमार सिंह, नगर पंचायत के सीएमओ दीपक एक्का मौजूद थे।

इसे भी पढ़े :  बड़ी खबर :- गरियाबंद उप वन संरक्षक आयुष जैन का तबादला ,, वरुण जैन होंगे नए उप वन संरक्षक ,,, 50 वन विभाग के अधिकारी इधर से उधर ,,, देखे सूची सबसे पहले ….पैरी लहर, सत्य खबर पर