छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति उत्थान संघ का दूसरा दोहा आया सामने ,दोहा में कहते हैं कि ,संगठन में पद का करें सम्मान, नहीं तो होगा समाज का अपमान,

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ –  छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति उत्थान संघ के संस्थापक/ संयोजक हरजीत सतनामी व प्रदेशध्यक्ष मुख्य ईकाई-राजकुमार सतनामी के द्वारा दोहा बनाया गया और दोहा में कहा गया कि – ,संगठन में पद का करें सम्मान, नहीं तो होगा समाज का अपमान,।

उदाहरण–  झाड़ू जब तक एक सूत्र में बंधा होता है ,तब तक वह कचरा साफ करता है, लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाता है तो, खुद कचरा हो जाता है, इसलिए हमेशा संगठन से बंधे रहे बिखर कर कचरा ना बने, कहकर अपने समाज लोगों से अपील किया,

वही हरजीत सतनामी के द्वारा अपने संगठन के सभी पदाधिकारियों से अपील किया कि अच्छे काम कर वाले व्यक्तियों का हमेशा लोगों के द्वारा पैर खींचा जाता है इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा सतर्क रहिए, दूरी बना कर रहीयें, समझदारी बरतें, संगठित रहिए,

इसे भी पढ़े :  समर्थन मूल्य पर 28 फरवरी तक की जायेगी मक्के की खरीदी