मवेशियों को बूचड़खाने ले जाते आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे….

नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर ब्यूरो(सत्यखबर)

◆ शंकरगढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही….

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक कुसमी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शंकरगढ़ अमित गुप्ता के नेतृत्व में थाना शंकरगढ़ में धारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 4, 6, 10 व पशु क्रूरता अधिनियम 11(1) क पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना के दौरान मवेशियों को मारते पीटते जाते व्यक्ति जिनसे पूछताछ करने पर रामकिशुन तिर्की पिता सूरजन राम, मुनेश्वर राम पिता सुन्दर राम धर्मपाल पिता धढ़हा तिर्की सभी निवासी ग्राम करौंधा थाना करौंधा जिला बत्तरामपुर का रहने वाला बताया जिनमें मवेशी को ले जाने के संबंध में पूछताछ किया गया तो अपराध करना स्वीकार किया।

प्रकरण के अन्य आरोपी राम किशुन तिर्की पिता सूरजन तिर्की रात्रि में भागते समय गिरने से चोटग्रस्त हो गया था जिसे उपचार के लिए शंकरगढ़ भर्ती कराया गया है। सभी आरोपियों द्वारा अपराध अपराध करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी धर्मपालन एवं मुनेश्वर राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी रामकिशुन तिर्की का इलाज चल रहा है इलाज पश्चात गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जावेगा।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शंकरगढ़ अमित गुप्ता , सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह ठाकुर, शिवशरण पैकरा, आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, प्रदीप मुंडा, बबलू बेक शामिल रहे।