दिन शनिवार को प्रातः 09 बजे आकस्मिक बैठक शास.उ.मा.विद्यालय – हल्बा मे

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

उत्तर बस्तर कांकेर:-आज दिनांक 26-02-2022 दिन शनिवार को प्रातः 09 बजे आकस्मिक बैठक शास.उ.मा.विद्यालय – हल्बा मे एस. पी.कोसरे जी खण्ड शिक्षा अधिकारी – चारामा और श्री जवाहर सिंह ठाकुर प्रधापाठक एवं अध्यक्ष शिक्षक संघ चारामा के मुख्य आसंदी मे संकुल केंद्र जेपरा और हल्बा के प्राथमिक शाला ,उच्च प्राथमिक शाला के प्रधापाठक और गणित विषय के शिक्षको का बैठक लिया।

उक्त बैठक मे समस्त प्रधापाठक और शिक्षक से शैक्षणिक गतिविधियों और नवोदय चयन परीक्षा की तैयारियां की समीक्षा किया गया और निम्नांकित बिन्दुओं पर परिचर्चा कर प्रेरित किया गया । प्रतिदिन प्रत्येक प्राथ.शा. मे नवोदय चयन के लिए एक कालखंड निर्धारित कर पाठ्यक्रम में अद्यतन कर नियमित अध्यापन करना तथा अध्यापक दैयनंदिनी संधारण करना।

प्रतिदिन प्रत्येक प्राथ.शा. मे उच्च प्राथ. शाला. के गणित विषय के शिक्षकों के द्वारा निःशुल्क नवोदय परीक्षा की कोचिंग दिया जाना । उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधापाठक कोचिंग के नोडल अधिकारी बनाया गया।प्रतिदिन प्रधापाठक प्राथमिक शाला के द्वारा पालक सम्पर्क कर नवोदय परीक्षा के बारे मे परिचर्चा कर प्रेरित करना। प्रत्येक दिवस शाम को नवोदय परीक्षा की तैयारी बच्चे कर रहे हैं या नही वास्तविकता के बारे मे फोन से जानकारी लेने के बाद सी.ए.सी. को सूचना देना ।

सी .ए.सी. खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना देंगे। प्रत्येक सप्ताह नवोदय परीक्षा की तैयारी के जांच हेतु विकास खंड स्तर से प्रश्नपत्र उपलब्ध होगी । पेपर का जांच कर परिणाम की जानकारी विकास खंड कार्यालय उपल्बध कराना है।उक्त परिचर्चा से प्रभावित ( स्वप्रेरित )होकर माध्यमिक विद्यालय के प्रधापाठक ने एक – एक नवोदय पुस्तक क्रय करने का घोषणा किये।

इसे भी पढ़े :  हिन्दू जागरण मंच के द्वारा बरौर में सप्तहिक सुन्दरकाण्ड पाठ आयोजित

प्रति सप्ताह नवोदय कोचिंग देने वाले शिक्षक वर्चुअल बैठक आयोजित कर प्रत्येक विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थियों के बारे में परिचर्चा करेंगे और सामुहिक रूप से कार्ययोजना तैयार करेंगे और क्रियान्वयन करेंगे । माध्यमिक विद्यालय के सभी प्रधापाठक ने कहा कि नवोदय कोचिंग के कारण कक्षा 6 वीं एवं सातवीं के छात्रों मे बहुत अच्छी शैक्षणिक गुणवत्ता है जिससे हमे अध्यापन कार्य मे सहुलियत होती है ।हम सभी कोचिंग योजना के लिए समर्पित रहेंगे।

अंग्रेजी सिखने – सीखाने के लिए प्रतिदिन सभी शिक्षक छोटे-छोटे वाक्य का उपयोग कर बोलने के लिए प्रेरित करने और आदत मे शामिल करने से स्तर मे सुधार लाने का सफल प्रयास किया जाना है। सभी विद्यालय में प्रत्यय,विलोम शब्द और समानार्थी शब्दों का सूचीकरण कर नियमित अभ्यास करने का आद्त मे शामिल करना। प्राथमिक शाला के समस्त छात्रों के 100% जाति प्रमाण पत्र के अद्यतन करने और अविलम्ब जमा करने ,समय का सदुपयोग करने,सक्रिय रूप से अपने भूमिका का निर्वहन करने आदि पर प्रेरित किया गया है।

बैठक मे उपस्थित श्री देवसिंह दीवान प्राचार्य शा.उ.मा.विद्यालय – हल्बा, चिन्ता राम गंगबेर सी.ए.सी. जेपराऔर महेश कुमार जैन संकुल समन्वयक हल्बा उपस्थित रहे।