आरती सेन स्वर्ण पदक प्राविण्य सूची में प्रथम महाविद्यालय एवं परिवार को गौरवान्वित किया

कुंजबिहारी ध्रुव ब्यूरो चीफ गरियाबंद

फिंगेश्वर :- छात्रा आरती सेन एम.एस.सी वनस्पति शास्त्र अंतिम वर्ष सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की छात्रा ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर (छत्तीसगढ) वर्ष 2020-21 की परीक्षा में एम.एस.सी. वनस्पति शास्त्र स्वर्ण पदक प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने महाविद्यालय परिवार एवं अंचल को गौरवान्वित किया है ।

आरती ग्राम- खुटेरी (फिंगेश्वर )जिला गरियाबंद निवासी मनहरण लाल सेन एवं श्रीमती पुष्पा सेन की सुपुत्री तथा गोपेश कुमार सेन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बरूला (फिंगेश्वर) की छोटी बहन है।

परिवार में बेटी की सफलता पर बड़े माता-पिता श्रीमती कुमारी -भागवत राम सेन (सेवानिवृत्त शिक्षक) ,श्रीमती निर्मला- डॉ गयाराम सेन, श्रीमती लता- लेखन राम सेन (सेवानिवृत्त व्याख्याता ),बड़े भैया लक्ष्मी नारायण ,ओमनारायण, नागेंद्र कुमार, ऋषि वल्लभ ,योगी वल्लभ, डोगेंद्र सेन ,बड़ी बहन नीरामणी, सरोज, जितेश्वरी, कीर्ति ,अंजना, भूमिका, छोटी बहन अनुष्का सेन, महाविद्यालय परिवार के प्राचार्य एवं अमित शर्मा (सहा. प्रा.) सुश्री मंदाकिनी सोरी (सहा. प्रा.)सुश्री ओमकुमारी साहू (सहा.प्रा.)तथा ईष्ट मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इसे भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ के सुपर कॉमेडियन स्टार अमलेश नागेश पहुंचे दिव्यांगों के बीच