ऑनलाइन परीक्षा कराने एनएसयूआई चारामा ने प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय चारामा को ज्ञापन सौंपा

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर

उत्तर बस्तर कांकेर:- सोमवार को कांकेर जिले के एनएसयूआई चारामा ने महाविद्यालय परिषद में धरना प्रदर्शन किया,,,धरना पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने “जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा” के नारे लागये,,, महाविद्यालय चारामा के प्राचार्य के.के. मरकाम को आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय नया रायपुर एवं कुलपति शहीद महेंद्र कर्मा विश्विद्यालय जगदलपुर के नाम ज्ञापन सौंपा,,,

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष महेंद्र नायक ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 में कोविड-19 के चलते छात्र-छात्राओं को कक्षाएं नियमित रूप से नही लग पायी है जिसके कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में बाधाएं आयी है तथा अधिकांश कक्षाएं ऑनलाइन ली गयी है जिसके चलते कोर्स पूरी नही हो पायी है,, छात्र-छात्राओं के हित मे ध्यान रखते हुए ऑनलाइन परीक्षा कराया जाये।।

बाइट।। महेंद्र नायक – जिला अध्यक्ष एनएसयूआई कांकेर

इसे भी पढ़े :  अजीविका मिशन को बढ़ावा देने हेतु 17 गांवों का कलस्टर बनाकर किया जा रहा सर्वे कार्य