सेंचुरी सीमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल(CBSE)बैकुंठ के मनमानी के खिलाफ NSUI का हल्ला बोल


सेंचुरी सीमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (CBSE) बैकुंठ की प्राचार्य नीरजा पीयूष तिवारी द्वारा स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को इतनी ठंड होने के बावजूद स्कूल को सुबह 9:00 बजे Nursary ,KG से लेकर 12 तक सुबह 8:35 बजे संचालित कर बच्चो पर टॉर्चर करने की शिकायत दूर दूर के गांव से जो बच्चे आते है उनके पालक एन.एस.यु.आई के पास लेकर आये , एन.एस.यु.आई रायपुर जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में ,
छात्र नेता हिमांशु तिवारी ,अज़हर सेख ,आदित्य झा,हर्ष पांडे एवं तिल्दा ब्लॉक एन.एस.यु.आई की टीम ने तुंरन्त सचिव स्कूल शिक्षा समिति बैकुंठ से मिलकर उनसे जल्द से जल्द स्कूल की समय सारणी को चेंज करने हेतु ज्ञापन सोपा । अनिल सिंह ने कहा बच्चो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल की समय सारणी को चेंज किया जाए अन्यथा एन.एस.यु.आई स्कूल का घेराव करेगी ।

इसे भी पढ़े :  पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया