एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापनकॉलेज व स्कूली विद्यार्थियों की समस्याओं से कराया अवगत

सूरजपुुर कौशलेन्द्र यादव

सूरजपुुर : अग्रणी महाविद्यालय पंडित रेवती रमण मिश्र कॉलेज तथा शासकीय स्कूल में दूर ग्रामीण अंचल से आने वाले समस्त स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उन्हें प्रतिदिन पैसा ना मिलने के अभाव में बस एवं टैक्सी का किराया भुगतान नहीं कर पाते ।

पैसे के अभाव में गरीब छात्र छात्रा प्रतिदिन नियमित रूप से कॉलेज में स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाते और उन्हें पढ़ाई से वंचित होना पड़ता है।

एनएसएयूआई जिला अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सहायता हेतु कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। वहीं दूसरी ओर कुलसचिव के नाम भी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एनएसयूआई नेता अनिमेष नाथ तिवारी, सूरज सोनी, प्रदीप यादव, सुकेंद्र नायक उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े :  रेत, ईट और गिट्टी के अवैध उत्खन्न में लगे 23 वाहन जप्त