गरियाबंद में पद्मश्री बारले का चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया सम्मान

जिला स्तरीय गुरु घासीदास जयंती समारोह गरियाबंद में बड़े हर्षोल्लास के साथ बाबा जी के जयंती मनाया गया सतनामी समाज गरियाबंद के तरफ से इस भव्य समारोह में पंथी नृत्य, सतनाम अखाड़ा, आदिवासी नृत्य गेड़ी नृत्य हजारो की संख्या में बाबा जी के उपदेश संदेश एवं उनके जीवन दर्शन को जन जन तक प्रचार प्रसार करने हेतु प्रति वर्षनुसार इस वर्ष भी मनाया गया जिसका मुख्य अतिथि प्रदेश सयोजक श्री विजय बघेल थे इस अवसर पर सतनामी समाज के गौरव पद्मश्री राधेश्याम बारले जी विशेष नागरिक अभिनंदन किया गया जिसमें आयोजन समिति जिला गरियाबंद प्रमुख श्री हेमंत सांग द्वारा 25 तोला चांदी का मुकुट पहनाकर,शाल, श्रीफल व मोमेंटो देकर बारले जी का सम्मान किया गया

अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज टण्डन, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिनीमाता सम्मान प्राप्त पंथी भरथरी के वरिष्ठ गायिका सुश्री अमृता बारले को साड़ी मोमेंटो व श्रीफल देकर सम्मान किया गया सतनामी समाज जिला बालोद के अध्यक्ष संजय बारले प्रदेश प्रवक्ता व उतकृष्ट मंच संचालक भूपेंद्र चाणक्य जिला गरियाबंद के स्थानिय

अधिकारी कर्मचारी का भी सम्मानित किया गया।सतनामी समाज जिला अध्यक्ष दुजलाल बंजारे, यूथ जिला अध्यक्ष मोहन ढिढ़ी, जिला उपाध्यक्ष रुपनाथ बंजारे मुख्य रूप से व सामाजिकगण उपस्थित थे। सतनाम संगम बोरिया सहित एक दर्जन पंथी दलों ने अपनी प्रस्तुति दिया मचं संचालन भूपेंद्र चाण्क्य के किया आभार प्रदर्शन हेमंत सांग कर किया सतनाम भवन में गुरु गद्दी की स्थापना पद्मश्री राधेश्याम बारके द्वारा किया