ग्राम गायडबरी कोसपानी के अवैध निर्माण को रोकने के साथ अवैध कब्जा हटाने सौपा गया ज्ञापन।


गरियाबंद: छूरा ब्लाक के गायडबरी कोसमपानी के ग्रामीणो ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सँयुक्त कार्यालय पहुचकर कलेक्टर के नाम अपरकलेक्ट को ज्ञापन सौपे।ज्ञापन के आधार पे ग्रामीणों ने बताया की मां जतमई धाम में प्राकृतिक झरना एवं मंदिर निर्मित है।उक्त मंदिर परिसर के बाहर समिति का वन पट्टा भूमि है जिस पर समिति दर्शनार्थियों के मिठाई,प्रसाद आदि की दुकान संचालित है ।

नारियल,फल,उक्त परिसर जो शासकीय अभिलेख में वन पट्टा अधिकार के तहत चार हेक्टेयर भूमि समिति को प्रदाय किया गया है।समिति द्वारा उक्त परिसर में दुकान बनाकर समिति के आय को बढोत्तरी करना चाहते हैं

किन्तु समिति के उक्त भूमि पर लोचन ध्रुव पिता ढालसिंग ध्रुव निवासी ग्राम तौरेंगा,डेरहा ध्रुव पिता कन्हैया ध्रुव निवासी सांकरा टिकेश्वर ध्रुव पिता जगतपाल ध्रुव निवासी सांकरा,भूषण पिता नारायण निवासी दिवना,मनोज पिता डोमार निवासी तौरेंगा एवं प्रमोद निवासी तौरेंगा के द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करना प्रारंभ कर दिया है।समिति के द्वारा मना करने पर उपरोक्त अतिक्रमणकारियों के द्वारा निर्माण कार्य को बंद नहीं किया है और दिन प्रतिदिन निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिये हैं जिससे समिति को आर्थिक क्षति के अलावा जमीन भी नुकसान हो रहा है।समिति के सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त व्यक्तियों के द्वारा किये जा रहें अवैध निर्माण को तत्काल रोक लगाकर अवैध कब्जा को हटाकर समिति के भूमि को भविष्य के लिए सुरक्षित रखने की मांग किया गया।