दिव्यांग कौशल्या को मिला मोटराईज्ड ट्रायसायकल…

नरेंद्र मिश्रा बलरामपुर ब्यूरो (सत्यखबर)

● मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से आने-जाने की समस्या होगी दूर….

समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांग व्यक्तियों को उनके आवागमन की सुविधा के लिए विभाग द्वारा ट्रायसायकल प्रदान किया जाता है।

कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस.एस.पैंकरा द्वारा दिव्यांग कौशल्या जायसवाल को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय किया। विकासखण्ड कुसमी के ग्राम-नवाडीह निवासी कौशल्या जायसवाल 90 प्रतिशत पैर से दिव्यांग हैं तथा उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत होती थी। समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने पर उनके आने-जाने की समस्या दूर हो गई है तथा अन्य व्यक्तियों पर निर्भरता कम होने से वे अपना काम आसानी से कर पायेंगी।

इसे भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों का किया सम्मान