शिक्षा के नाम पर गुमराह करके ठगी करने पर एसडीएम को दिया ज्ञापन

गौरेला पेंड्रा मरवाही प्रयास कैवर्त की रिपोर्ट

मरवाही क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के पढ़ने लिखने वाले छात्रों से ड्यूसाफ्ट एजुकेशन अनूपपुर मध्यप्रदेश के एजेंटों के द्वारा शिक्षा के माध्यम से रोजगार दिलाने के लिए ठगी करने का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है,

बता दे मरवाही क्षेत्र में रोजगार दिलाने के नाम से अलग-अलग गांव से अन्तराज्य गिरोह के द्वारा 10 से 15 हजार रुपए फीस जमा कराकर भाग जाने से पीड़ित छात्रों के द्वारा ड्यूसाफ्ट एजुकेशन अनूपपुर मध्य प्रदेश के एजेंट की शिकायत मरवाही थाने में कराकर न्यायिक कार्यवाही के लिए एसडीएम मरवाही को ज्ञापन सौंपा है,

वहीं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो ने शिक्षा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के ऊपर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है

गौरतलब है कि जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में शिक्षा के नाम पर गुमराह करके ठगी करने का अब तक का सबसे बड़ा मामला है, जिससे मरवाही क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्थानों के विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया है,
अब देखना यह होगा शिक्षा के माध्यम से रोजगार तलाशने वाले पीड़ित छात्र छात्राओं को कब तक न्याय मिल पाता है,

इसे भी पढ़े :  मछुआ बहुल क्षेत्र चंगेरी में आम जनता पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम मचा रहे, पीएचई विभाग नींद में सो रहे