खनिज न्यास निधि के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करायंे- कलेक्टर

सुरज मंडावी सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर :- कलेक्टर  चन्दन कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा की विशेष उपस्थिति में आज जिला खनिज संस्थान न्यास निधि प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला खनिज संस्थान न्यास निधि की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2022-23 तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये।

अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं में संबंधित विभागों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं देखभाल, कौशल विकास एवं रोजगार मद में विभागीय मद के साथ अभिसरण से प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता देते हुए ऐसे ग्राम पंचायतों में जिन्हें विगत वर्षों में कार्य स्वीकृत नहीं हुआ है, वहाॅं प्राथमिकता से कार्य स्वीकृत कराकर कार्ययोजना में शामिल करने प्रस्ताव 25 मार्च  तक प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।

बैठक में गत वित्तीय वर्ष तक स्वीकृत अपूर्ण एंव प्रगतिरत कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के लिए कलेक्टर  चन्दन कुमार द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिन विभागों द्वारा हितग्राही मूलक कार्यो की स्वीकृति ली गई है, उन्हें कार्य की पूर्णता पश्चात् उपयोगिता प्रमाण पत्र, लाभान्वित हितग्राहियों की सूची रंगीन फोटोग्राफ्स सहित अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। देवगुड़ी एवं गोटुल निर्माण तथा स्कील डवलपमेंट के कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया है। 

बैठक में अपर कलेक्टर  सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, जिला समस्त जनपद सीईओ, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता पी. एस. सुधाकर, जिला शिक्षा अधिकारी टी.एल. साहू, खनिज अधिकारी प्रमोद नायक, महिला एवं बाल अधिकारी, सी.एस. मिश्रा सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े :  जिला स्तर पर किया गया प्रश्नमंच प्रतियोगिता ।