होली पर्व मनाने शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

सुरज मंडावी सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर भानुप्रतापपुर। शांतिपूर्ण होली पर्व मानने के लिए मंगलवार को स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधी,आम नागरिक एवं पत्रकारो की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक जनपद पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान एसडीओपी भानुप्रतापपुर प्रशांत सिह पैकरा ने कहा कि होली पर्व शांति पूर्ण मनाए जाए, सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में पुलिस गश्त किया जाएगा। असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर कार्यवाही करेगी। पुलिस टीमें द्वारा प्रतिदिन दुपहिया वाहनों की जांच की जावेगी, नशे में वाहन चलाने वाले और मॉडिफाई सैलेंसर वाले वाहनों पर कार्रवाई की जावेगी । नशा पान व तीन सवारी मोटरसाइकिल तथा कानफोडू बाजा पर प्रतिबंध लगाया जायेगा। यदि कोई रंग गुलाल नही खेलना चाहता है कृपया उसे रंग न लगाये विवाद हो सकता है। आप सभी लोगो का सहयोग बना रहे।

वही थाना प्रभारी तेज वर्मा ने कहा कि सभी गणमान्य नागरिक आपसी भाईचारा तथा सौहार्दपूर्ण होली का उत्सव मनाएं

इस अवसर पर सुनील बबला पाढ़ी अध्यक्ष नगर पंचायत, कमलेश गावड़े उपाध्यक्ष नगर पंचायत, सुरेंद्र उर्वशा तहसीलदार भानुप्रतापपुर, बीरेंद्र ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस,पंकज वाधवानी पार्षद, राजेश तिवारी अधिवक्ता, नरोत्तम चौहान, नमन झाबक एल्डरमैन, नरेंद्र ठाकुर,विजय धमेचा वरिष्ठ पत्रकार राजू दुबे, सुमन्त सिहा,अजय साहू, संजय सोनी, राजेश रंगारी,यशवंत चक्रधारी, मयंक सोनी, अनुज तिवारी, देवव्रत टांडिया,हरीश साहू, आकाश साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।