नविन पीएमटी अन्य पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास मे मनाया गया नव आगंतुक छात्रों का स्वागत समारोह

सूरज मंडावी ब्यूरो चीफ सत्य खबर

कांकेर:-छात्रावास में आए प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत समारोह बड़ी ही धूमधाम तरीके से किया गया इस कार्यक्रम में छात्रावास के छात्रों ने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए नृत्य ,गायन प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया नवागंतुक छात्रों का फूलों से स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में से डॉक्टर जय सिंह प्रोफ़ेसर पीजी कालेज कांकेर और छात्रवास के अधीक्षक एल आर साहू उपस्थित थे कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि छात्रावास के सभी छात्र हमेशा किसी भी कार्य करने के लिए तत्परता रहे हमेशा सजग रहे एवं छात्रावास के सभी बच्चों को हर कार्य के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है,बुरी विचारों से दूर रहने का प्रयास करें सभी का सम्मान करें, तथा सपने बड़े देखे उसे पूर्ण करने के लिए अपनी जी जान लगा दे अपने चरित्र को चरितार्थ करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है तथा अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए देश की रक्षा में जाने वाले छात्रों को बड़ी ही बखूबी से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन किया गया तथा छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों को अनुशासन के बारे में बताया गया की छात्रावास अनुशासन सिखाती है और किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए तन मन और पूरी लगन की आवश्यकता होती है साथ ही अधीक्षक एल आर साहू ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहने को कहा। छात्रावास के संचालन के लिए छात्रावास में पदाधिकारियों का भी चुनाव किया गया जहाँ अध्यक्ष गजेंद्र उपाध्यक्ष तामेश्वर पटेल , सचिव फलेश्वर साहू , सहसचिव राहुल पटेल तथा अन्य पदाधिकारी भी थे उन्हें शपथ डॉक्टर जय सिंह ने दिलाया इस शपथ समारोह एवं संपूर्ण कार्यक्रम में छात्रावास के वरिष्ठ सीनियर पूर्व अध्यक्ष चेतन विश्वकर्मा वरिष्ठ सीनियर खेमश्वर कश्यप गोल्ड मेडलिस्ट बस्तर यूनिवर्सिटी , महेन्द्र पटेल (विधि विभाग ) उपस्थिति थे। जहाँ बेस्ट इंट्रो का अवार्ड कनिष्ठ छात्र देवेंद्र प्रकाश निषाद को मिला उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गोविंद सिन्हा ने दिया