सी.ई.ओ प्रशांत रंगारे का संगम धान खरीदी केंद्र में औचक निरीक्षण,27बोरा धान जप्त।

सूरज मंडावी ब्यूरो सत्य खबर कांकेर

पखांजूर :-दोपहर लगभग 02 बजे सीईओ प्रशांत रंगारे ने संगम धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण,फड़ में 27 बोरा अतिरिक्त धान पाया गया केंद्र प्रभारी से पूछने पर किसान मोती राम पिता चमरा का बताया गया। जबकि रजिस्टर में इंट्री हो चुका है। प्रथम दृष्टि से प्रतीत होता है कि केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों से अतिरिक्त धान लिया जा रहा है। समिति प्रबंधक से दूरभाष से वार्ता करने से पता चला कि केंद्र में एक सहायक प्रभारी,एक बारदाना प्रभारी,एक फड़ प्रभारी तथा एक ऑपरेटर होना बताया गया। किंतु केंद्र में अतिरिक्त,अनाधिकृत व्यक्ति कार्यरत है। उक्त पंचनामा ऑपरेटर,फड़ प्रभारी एवं किसानों के समक्ष बनाया गया।

इस सम्बंध पर लैम्पस प्रबंधक बारदा समीर राय ने बतलाया कि मुझे इस विषय पर जानकारी नही है। मैं पता करवाता हूं।

इस सम्बंध पर सहकारिता विभाग कोयलीबेड़ा सी.ई.ओ ने बतलाया कि औचक निरीक्षण के दौरान संगम धान खरीदी केंद्र में 27 बोरा धान अतिरिक्त पाया गया,पंचनामा बना कर जप्त किया गया।

इसे भी पढ़े :  एनएसएस कैंप ग्राम कालागांव मे लगभग 55 छात्र, छात्रओ को यातायात संबंधी जानकारी दी गई