शासकीय सुखरामनागे महाविद्यालय नगरी का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण संम्पन्न

नगरी महाविद्यालय के एमएससी वनस्पति विज्ञान विभाग के महाविद्यालयीन छात्रों ने तालाब के पारिस्थितिकी तंत्र का अध्ययन करने के लिए नगरी के सुप्रसिद्ध बांधा तालाब का आज एकदिवसीय दौरा किया जिसमें छात्रों द्वारा नए व पुराने किस्मो के पादप पौधों को संग्रहित कर उसका निरीक्षण,पहचान,परीक्षण,वर्गीकरण कर अध्ययन अध्यापन के लिए महाविद्यालय के प्रयोगशाला में ले जाया गया। जिसमे मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्य प्रो.राजकुमार राठौर सर के दिशा निर्देश में,सम्पन्न हुआ जिसमें महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग के अथिति शिक्षक सुश्री सविता लहरे एवं सुश्री योगिता समुन्द (वनस्पति शास्त्र विभाग) सुश्री सीता नेताम (लैब टेक्नीशियन ) एवं स्टाफ़ के अन्य सदस्यों सहित प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों की उपस्थिति रही ।

इसे भी पढ़े :  गरियाबंद : समृद्धि और विकास के तीन साल अधोसंरचना विकास में आई मजबूती