विधायक एवं कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताड़ोकी का आकस्मिक निरीक्षण

सुरज मंडावी पैरी लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर:- अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनूप नाग, कलेक्टर चन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताड़ोकी का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र का लैब, ओपीडी, परामर्श कक्ष, स्टॉफ रूम इत्यादि का अवलोकन किया और दवाईयों एवं स्टॉक पंजी की जांच किया तथा स्टॉक पंजी विधिवत संधारित नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. रामटेके को निर्देशित करते हुए कहा कि रात्रि में भी रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाई जावे तथा इसके पृथक से रजिस्टर संधारित किया जावे। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ सुमीत अग्रवाल, एसडीएम अंतागढ़ के.एस. पैकरा, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, तहसीलदार बिरेन्द्र नेताम, जनपद सीईओ पीएस साहू भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े :  शोकपीट निर्माण होने से वातावरण हो रही है स्वच्छ