बैकण्ठपुर के ग्रामीणों ने तथा समस्त वार्ड पंचों ने सरपंच एवं सचिव पर लाखो रुपए गबन करने का लगाया आरोप


सूरज मंडावी ब्यूरो चीफ सत्य खबर कांकेर:

पखांजुर तहसील के अंतर्गत बैकण्ठपुर के ग्रामीणों ने तथा समस्त वार्ड पंचों ने सरपंच एवं सचिव पर लाखो रुपए गबन करने का लगाया आरोप..कई बार शिकायत करने के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही. दरसल मामला कांकेर जिले के पखांजुर तहसील अंतर्गत बैकण्ठपुर पंचायत का है जहा ग्रामीणों ने और समस्त वार्ड पंचों ने बताया कि हमारे ग्रामपंचायत में अब तक हुए,तमाम मनरेगा कार्य में भारी गबन किया गया है,

निर्माण कार्य में अधूरा कार्य कर पूर्ण मूल्यांकन कर फर्जी तरीके से पैसों का आहरण किया गया है।सरपंच,सचिव मिलकर सरकारी पैसे का बंदरबाट कर रहे है।इसमें मनरेगा शाखा का भी आहम योगदान है।व्यापक पैमाने पर हुए इस गबन कांड आज तक किसी भी वार्ड पंचों को भनक तक नही हुई। सरपंच और सचिव के द्वारा आधा अधूरा काम कर 14वी वित्त से मनमाने ढंग से राशि आहरण किया गया,सड़क मुरमीकरण, कोविड 19 रोकथाम के नाम से लाखो का आहरण, टैप नल, तथा बोरखानन के नाम से ग्यारह लाख,जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है,पंचायत भवन की मरम्मत के नाम से भी पचास हजार रुपया आहरण किया गया है पर पंचायत भवन का हल जस का तस बना हुआ है न अभी तक पंचायत भवन में किसी भी प्रकार का कार्य किया गया है ।

अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन पूरे इस मामले में किस प्रकार की कार्यवाही करती है। ग्रामीण सुबोल कायल का कहना है कि ग्राम में कभी भी ग्रामसभा हुआ नही और होता भी है तो पंच लोगो को पता ही नही चलता।पैसा का जो आहरण होता है पंच के जानकारी में नही होता न ही हस्ताक्षर लिया जाता पर बराबर पैसा आहरण होते जा रहा है।इस संबंध में सीओ और एसडीएम पखांजूर को जानकारी दी गई पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है।हुम् सब ग्रामवासी सचिव/सरपंच के खिलाफ धारा 40 के तहत कार्यवाही चाहता हूँ।अनिमेष मुखर्जी बैकण्ठपुर पंचायत के वार्ड पंच जिसका कहना है कि मैं एक पंच होते हुए मुझे कोई जानकारी नही दी जाती पर बराबर पैसा का आहरण किये जा रहा है

इसे भी पढ़े :  कांकेर जिले में 25 सरपंच एवं 197 पंच पद के लिए होगा निर्वाचन, सूचना का प्रकाशन 28 दिसम्बर को

आज तक एक हस्ताक्षर नही लिए और इस ग्राम पंचायत में बहुत सारे कार्य हुए जिसके बारे में हम लोग को कुछ पता ही नही।15 वित्तीय का 16 लाख और 14 वित्तीय का 10 लाख कुछ पैसा निकाल लिया गया पर ये सब पैसा कैसा निकल रहा है इसके जांच होना चाहिए जबकि दो माह पूर्व इसकी शिकायत सीओ और एसडीएम को किया गया था। ग्रामीण अरविंद गाईंन ने तलाब गहरी कारण के नाम पर मट्टी का पैसा 6 लाख निकल लिया गया जिसका शिकायत सीओ/एसडीएम को किया पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई हुम् सब चाहते है कि इस कि जांच कर हम ग्राम वासियो को न्याय दिलाये।