सब स्टेशन के लिए 2.44 करोड़ स्वीकृत वनांचल में बिजली समस्या दूर करने कोडेकुर्से में बन रहा है नया सब स्टेशन

सुरज मंडावी पैरी 🖊️लहर सत्य खबर ब्यरो

उतर बस्तर कांकेर भानुप्रतापपुर :- प्रदेश में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिन क्षेत्रों में लो-वोल्टेज की समस्या है, वहां छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी नए फीडर बनाकर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वनांचल एवं धुरनक्सल प्रभावित क्षेत्र विकासखंड दुर्गकोंदल के अंतर्गत ग्राम कोड़ेकुर्से में नया सब-स्टेशन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहां अधिक उपभोक्ताओं वाले फीडर को छोटा करके तीन फीडर बनाए जा रहे हैं, ताकि सभी उपभोक्ताओं तक पर्याप्त वोल्टेड मिल सके।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी उपभोक्ताओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए त्वरित फैसले ले रही है। जिन क्षेत्रों में अधिक उपभोक्ताओं के कारण किसी एक फीडर में अधिक लोड पड़ता है, वहां के फीडर को छोटे-छोटे हिस्सों में विभक्त कर नए सब-स्टेशन बनाए जा रहे हैं।

भानुप्रतापपुर संभाग के अंतर्गत दुर्गकोंदल से 15 किलोमीटर दूर कोड़ेकुर्से में ग्रामीणों ने लो-वोल्टेज की समस्या बताई थी। विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने इसे मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया था। मुख्यमंत्री ने पावर कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिसके बाद त्वरित गति से भूमि चिह्नित कर 33/11 केवी के नए सब स्टेशन निर्माण के लिए 2 करोड़ 44 लाख रूपए की स्वीकृत प्रदान की गई। इसमें 3.15 एमवीए का एक पावर ट्रांसफार्मर स्थापित करने का प्रावधान किया गया है। वर्तमान में कोड़ेकुर्से तथा उससे लगे 40 गांवों के उपभोक्ताओं को दुर्गकोंदल से बिजली सप्लाई की जा रही है।

जगदलपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक एसकेठाकुर, कांकेर अधीक्षण अभियंता सीएच मरकाम के मार्गदर्शन में कार्य पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिक उपभोक्ता होने के कारण दूर के गांव में तकनीकी दिक्कत आने पर उन्हें ट्रेस करने और उनके सुधार कार्य में समय लगता है। इसलिए वहां नया सबस्टेशन बनाकर तीन नए फीडर बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें कोडेकुर्से टाउन, ओटेकसा और मेरेगांव फीडर शामिल है।

इसे भी पढ़े :  Raipur :- तमिलनाडु से आए किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने की CM भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात ,,, इन योजना की जमकर हुई तारीफ

◾️दीपावली त्योहार तक पूर्ण करने का लक्ष्य

भानुप्रतापपुर कार्यपालन अभियंता डीआर उर्वशा ने बताया अभी फीडर की लंबाई 153 किमी है, जिसे 50 से 60 किमी तक रखा जाएगा, जिससे गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। दीपावली के पहले अक्टूबर तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है।